Linkedin क्या है पूरी जानकरी और इसमें अपना अकाउंट कैसे बनाया ।(What is Linkedin full information and how to create your account in it)

नमस्कार दोस्तों फेसबुक और इंस्टाग्राम टि्वटर सोशल नेटवर्क में तो आप खूब वक्त बताते होंगे लेकिन अगर आप Likined सी भी जुड़े हैं अगर हां तो यह और आपके करियर और बिजनेस के लिए बहुत अच्छा रहने वाला हैं । लेकिन अगर आप Linkedin के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो आज किस आर्टिकल में आपको हम Likined के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ।Linkedin में अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं ? Linkedin को लॉन्च कब किया गया था और इसमें अकाउंट बनाने के फायदे क्या है इन सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें  ।

Linkedin क्या है पूरी जानकारी


Linkedin क्या है ? 

Facebook, Instagram की तरह Linkedin भी एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क  बेवसाइट है।. Linkedin कि आप नौकरी और इंटरशिप की तलाश कर सकते इसके साथ ही प्रोफेशनल लोगों के साथ जुड़कर अपने करियर को सफल बना सकते हैं.

Likinedin को 14 दिसंबर 2002 में California America बनाया गया था और इसी 5 मई 2003 को लांच कर दिया गया.Linkedin सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट को raid Hoffman Konstantin guericke, Eric Ley, और Allen blue के द्वारा हुआ.  Microsoft कंपनी ने 13 जून 2016 को Likined 26.2 बिलियन डॉलर में खरीद लिया.Linkedin अभी लगभग 200 से अधिक देशों में 720 + मिलियन से अधिक यूजर है और 1 महीने में लगभग 206 + मिनियन एक्टिव यूजर्स हैं ।

Likinedin app को प्ले स्टोर में 500+ मिलियन से अधिक * डाउनलोड किया गया है प्ले स्टोर में Likinedin को रेटिंग 4.3 मिली हैं ।

आज के समय में आप Facebook, Instagram इस्तेमाल करते हैं या नहीं लेकिन inkinedin का इस्तेमाल करना जरूरी है क्योंकि इससे आपको अपना प्रोफेशनल स्टेटस पता चलता है

अगर किसी कंपनी में नौकरी के लिए जगह खाली होती है तो वह लोग linkinedin मैं पोस्ट डालते हैं जिनके पास जॉब नहीं होती है वे लोग यहां अप्लाई कर सकते हैं।

 Linkedin काम कैसे करता है

Facebook, Instagram और Twitter की तरह ही Lininkedin भी काम करता है इसमें आप वैसे भी काम कर सकते हैं जो आप Facebook में करते हैं आप लोगों को जुड़ सकते हैं और उनसे बातचीत कर सकते हैं अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं किसी के भी कंटेट को लाइक शेयर कमेंट कर सकते हैं

Linkedin से आप अपनी योग्यता के अनुसार सबसे अच्छी जाॅब खोजने का मौका देती है और अगर आप उस जॉब के लिए योग्य है तो आप अपनी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Linkedin से आप प्रोफेशनल लोगों के ग्रुप में शामिल हो सकते हैं।

गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैंकिंग कैसे बढ़ाये

Linkedin में अपना अकाउंट कैसे बनाएं

अगर आप Linkedin  में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हम आपको step by step कि आप अपना अकाउंट Linikedin में कैसे बना सकते हैं.

1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Linkedin ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी  या इस वेबसाइट में क्लिक करें Linkedin site 

2: वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपना first name ,last name और ईमेल आईडी ,पासवर्ड डालना है और उसके बाद आपको agree and join के ऑप्शन में क्लिक करना है. Likedin में आपका अकाउंट बन जाएगा

3: अकाउंट बनने के बाद आपको साइन इन के ऑप्शन में क्लिक करना है और अपना पासवर्ड और ईमेल आईडी डालनी है agree and join के ऑप्शन में क्लिक करना है और आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा

Linkedin account बनाने के क्या-क्या फायदे हैं

1: अगर आप self employee हो और जॉब सर्च कर रहे हो तो आप Linkedin में अपना अकाउंट बनाएं क्योंकि Linkedin में बहुत सी कंपनियां employee  को hire करती हैं ।

2: अगर आप कोई कंपनी चला रहे हैं और आपको professional employee की जरूरत है तो आप  Likinedin सोशल नेटवर्किंग से जुड़कर कंपनी के लिए professional  employee हायरिंग कर सकते हैं

3: यदि आप किसी ब्रांड या सर्विस के प्रमोशन लिए ऐसा प्लेटफॉर्म सर्च कर रहे हैं जहां आपको प्रोफेशनल व्यक्ति मिले तो आप Lininkedin सोशल नेटवर्किंग से जुड़ सकते हैं और अपने    प्रोडक्ट के विज्ञापन चला सकते हैं

इस आर्टिकल मेरी राय

उम्मीद करता हूं Linkedin के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
nice bro