SEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखें।(How to write SEO friendly article)

नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में भारत जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में दूसरे नंबर पर है और अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भारत विश्व भर में पांचवें स्थान पर है जिस तरीके से हमारे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और युवा परेशान हो रहा है कई छात्र स्कूल और कॉलेज में लाइफ में थोड़ा सा वक्त निकालकर ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाना सीखना चाहते हैं लेकिन ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाते हैं उस विषय के ऊपर में ज्यादा जानकारी नहीं होती है जिस कारण से हुए ऑनलाइन माध्यम से पैसे नहीं कमा पाते हैं ब्लॉगिंग के माध्यम से आप सिर्फ पैसे नहीं कमाते है बल्कि आपको लिखने का तरीका और लोकप्रियता भी मिलती है जब मैं ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आया था तो मुझे उसमें कुछ नहीं आता था लेकिन आज के वक्त मैं अपने विचारों को आप लोगों आसानी से आप लोगों के सामने रख सकता हूं जब 2020 में मैं इस क्षेत्र में आया तो मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा मुझे आर्टिकल कैसे लिखते हैं

SEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखें

यह पता नहीं था लेकिन यूट्यूब की सहायता से ब्लॉगिंग के बारे में बेसिक जानकारी ली और आर्टिकल लिखना शुरू किया हमारे देश में कई गरीब बच्चे भी है जो बहुत होनार है वह इस क्षेत्र में आकर अपने विचारों को लोगों के सामने रख सकते हैं आजकल के कई माता-पिता अपने बच्चों को सिर्फ किताबी नॉलेज दे रहे हैं यह गलत है बच्चों को किताबी नॉलेज के साथ सांस्कृतिक और व्यावहारिक नॉलेज भी देनी चाहिए क्योंकि छात्र देश को उन्नति के मार्ग पर ले जाता है हमें छात्रों को नए नए विषयों के ऊपर जानकारी देते रहनी चाहिए ब्लॉगिंग को गलत चीज नहीं है बल्कि अपनी बात को लोगों के सामने रखने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जो की बेसिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक कैसे करा सकते हैं

ब्लॉग किसे कहते हैं

BLOG एक अंग्रेजी शब्द है जो WEB BLOG का एक छोटा नाम है इसकी शुरुआत 1998 में  हुई । यह गूगल द्वारा दी गई फ्री सर्विस हैं। जिसके जरिए एक व्यक्ति अपनी बात को पूरी दुनिया के साथ शेयर  कर सकता है। ब्लॉग का प्रयोग लोग अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाने के लिए करते हैं ब्लॉग की पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जो उसके बारे गूगल में सर्च करता हैं। Blog एक वेबसाइट की तरह होता हैं जिसे फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है कि हर व्यक्ति से आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। वेबसाइट और ब्लॉग में बस इतना ही अंतर है वेबसाइट बनाने के लिए कई तरह की वेब डिजाइन  प्रोग्राम जानकारी होनी चाहिए और इसमें पैसे भी लगते हैं जबकि ब्लॉग एक फ्री सर्विस है जिसे बनाने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती है जैसे-blogger ,whatpress, इत्यादि के जरिए कोई भी अपना एक ब्लॉग बहुत आसानी से बना सकता है. एक blog एक व्यक्ति या एक टीम द्वारा चलाया जाता है

ब्लॉग लिखा क्यों जाता है ?

15 से 20 साल पहले लोग डायरी, पत्रिका में कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखा करते थे और सब के साथ अखबार और मैचिंग जरिए शेयर करा करते थे इसी तरह आज के आधुनिक युग में लोग इंटरनेट में लिखना पसंद करते हैं और उसे शेयर करते हैं किसी को blog कहा जाता है । ब्लॉग में किसी भी विषय बारे लिखा जा सकता है इनके विषय सामान्य भी हो सकते हैं और विशेष भी। बहुत सी ब्लॉग किसी खास विषय से संबंध होते हैं और उस विषय में जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराते हैं जैसे= टेक्नोलॉजी से जुड़े blog होते हैं जिनमें पुरानी टेक्नोलॉजी और नई टेक्नोलॉजी संबंधी जानकारी दी जाती है ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहते हैं और जो काम ब्लॉग में होता है उसे ब्लॉगिंग कहते हैं।

Bolgging क्या होता हैं ?

ब्लॉग बनाकर उसमें हर दिन पोस्ट लिखना उसे पब्लिश करना और अपने ब्लॉग को अच्छी तरीके से डिजाइन करना इन सभी गतिविधियों को ब्लॉगिंग कहा जाता है इसे बनाने वाले को समय-समय पर अपने विचारों को पोस्ट करना होता हैं। ब्लॉग में पोस्ट लिखना अपने ब्लॉग को डिजाइन करना, पोस्ट में आये कमेंट का जवाब देना इसी तरह एक ब्लॉग को चलाने के लिए ब्लॉगर जो कुछ भी करता है उसे हम सामान्य भाषा में  कहते हैं।

ब्लॉग के जरिए ऑनलाइन पैसे भी कमाए जा सकते हैं ब्लॉगिंग किसी भी विषय में किया जा सकता है जैसे= न्यूज़, टेक्नोलॉजी, हेल्थ इत्यादि ।

स्पैम स्कोर क्या होता है और इसे कैसे कम करें ?

SMPS क्या है और यह कैसे काम करता हैं 

जावा क्या है और इस्तेमाल कहां किया जाता है 

एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है ?

ब्लॉगिंग को कितनी कैटेगरी में बांटा गया है 

ब्लॉगिंग को दो कैटेगरी में बांटा गया है

1: पर्सनल ब्लॉगिंग

2: प्रोफेशनल ब्लॉगिंग

1:पर्सनल ब्लॉगिंग = पर्सनल गूगल ब्लॉगिंग को hoddy ब्लॉगिंग भी कहा जाता है  जिनके पास कुछ कहानियां ,सच्ची घटना होती है जिनको को यह सब के साथ शेयर करते है। यह कहानियां उनके निजी जीवन के बारे में भी हो सकती है। या किसी और के जीवन के बारे में भी हो सकती हैं। ऐसा ब्लॉग अक्सर फेमस लोग बनाते हैं ताकि वे अपनी बात आम लोगों तक पहुंचा सके। इन लोगों को ब्लॉगिंग से पैसे कमाना नहीं होता है यह बस इनकी hoddy होती है. पर्सनल ब्लॉग सेलिब्रिटी द्वारा लिखा जाता है इसीलिए आम लोग इन लोग को पढ़ना पसंद करते हैं ताकि वह अपने कलाकार को करीब से जान सके.

2: प्रोफेशनल ब्लॉगिंग  = यह वह लोग करते हैं जो ब्लॉग को अपना बिजनेस समझते हैं इससे वे इतना पैसा कमा लेते हैं जिससे वे अपने सपने और अपनी जरूरत पूरा कर सकते हैं  इसमें मेहनत के साथ धैर्य की भी आवश्यकता होती है तभी मेहनत का फल मिलता है

प्रोफेशनल ब्लॉगर बहुत से तरीके ब्लॉग monetize करके पैसे कमाते हैं जैसे= गूगल ऐडसेंस , किसी कंपनी के एड लगाकर , इत्यादि से । इन सभी में से गूगल ऐडसेंस पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं प्रोफेशनल ब्लॉगर एक पर्सनल ब्लॉग से बिल्कुल अलग होता हैं। अगर आपको लिखने का शौक है तो आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं। और अगर आपको ब्लॉगिंग से पैसा कमाना है तो आपको धैर्य लगन और मेहनत करनी होगी ब्लॉगिंग करने इतना आसान नहीं है और आप सोच रहे हैं कि आज मैंने ब्लॉगिंग शुरू कर दी और कल से  पैसे आने लग जाएंगे। तो मैं आपको बता दूं आप बिल्कुल गलत सोच  रहे हैं। उसके लिए आपको मेहनत और सबसे ज्यादा धैर्य की जरूरत हैं 

SEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखें

1: आर्टिकल लिखने का सही तरीका सीखें

अगर कोई व्यक्ति आपके आर्टिकल को पढ़ता  हैं। तो आपको अपनी आर्टिकल को इतने रोचक तरीके से लिखना है कि वह व्यक्ति आपके आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और आपका आर्टिकल उस व्यक्ति के लिए लाभदायक होना चाहिए जो व्यक्ति आपका आर्टिकल पढ रहा हैं। और उसके सभी सवालों के जवाबों की पूर्ति भी होनी चाहिए तभी वह आपके द्वारा लिखेंगे और आर्टिकल लोग को भी पढेगा। इसलिए आपको आर्टिकल articles writing format के बारे में पता करना चाहिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपको यह पता होना चाहिए आपको कौन सी बात लोगों के सामने रखनी है

2:आर्टिकल की शुरुआत कैसे करे

आपको आर्टिकल की शुरुआत बहुत ही मजेदार और रोचक तरीके से करनी है आर्टिकल की शुरुआत में आपको उस सभी का वर्णन किया है जिसके बारे में बताने जा रहे हैजैसे आप न्यूज़ चैनल पर शुरुआत में ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है "गौर से देखिए इस मासूम बच्चे को "बस इतना हमारा पूरा ध्यान केंद्रित हो जाता है और हम उस न्यूज़ को पूरी देखते हैं

ठीक है ऐसे ही आपको अपने आर्टिकल की शुरुआत में अपनी इमेजिनेशन  का इस्तेमाल करके रोचक तरीके से लिखना है आपको अपने आर्टिकल में वह सभी जानकारी देनी चाहिए नहीं है जो एक रीडर्स को चाहिए। ।

3: अपने इंटरेस्ट को फॉलो करके आर्टिकल लिखें

आपको हमेशा आर्टिकल उसी विषय पर लिखना है जिस विषय में आपको अच्छी नॉलेज हो ।क्योंकि कई ब्लॉगर ऐसे होते हैं जो अपने इंटरेस्ट को फॉलो नहीं करते हैं और वे उस विषय के बारे में लिखते चीज किसी के बारे में सपूर्ण जानकारी नहीं होती है और  रिडर्स उनके आर्टिकल को पूरा नहीं पढता है।

4: :समस्या का समाधान निकालकर आर्टिकल लिखें

अगर आपको आर्टिकल कोई समस्या आ रही है तो सबसे पहले उसका समाधान निकालिए फिर उसके बाद उस आर्टिकल लिखें।

आपको अपनी आर्टिकल में आप जिस विषय में लिख रहे हैं उस विषय संबंधित संपूर्ण जानकारी देनी है जिससे अगर कोई रिडर्स पढ़ता है तो उसको अपनी समस्याओं का समाधान मिल जाए और वह आपके आर्टिकल  को बार-बार पढ़े। 

5:आर्टिकल में  पर्सनल अनुभव जोड़ें

आपको किसी के भी आर्टिकल को कॉपी नहीं करना है अगर आप किसी के आर्टिकल को कॉपी करते हैं तो आप ब्लॉगिंग क्षेत्र में कभी सफल नहीं हो पाएगे आपको अपना पर्सनल अनुभव शेयर करना है जिस विषय के बारे में आप आर्टिकल लिख रहे । तभी जाकर आप यूनिक आर्टिकल लिख पाएंगे और आपका आर्टिकल गूगल सर्च रैक कर पाएगा।

6:आर्टिकल की भाषा सरल और साधारण लिखे

आप जब भी आखिर आज लिखते हैं तो अपने आर्टिकल की भाषा बहुत सरल रखें ताकि जो आपकी आर्टिकल को पढ़े उसको आपसे आर्टिकल में लिखी हुई सारी जानकारी समझ में आ जाए।

7:आर्टिकल को शांत वातावरण में लिखें

आप जहां पर आर्टिकल लिख रहे हैं वहां पर ज्यादा शोरगुल नहीं होना चाहिए क्योंकि आप आर्टिकल के वक्त कुछ विषय के बारे में सोच रहे होते हैं और आपको उस विषय के बारे में सोच नहीं पाते आप जब भी आर्टिकल लिखें तो शांत वातावरण में लिखें जिससे कि आपको कुछ विषय के बारे में ज्यादा सोच पाए और लोगों को अच्छी जानकारी दे पाए।

 8:अपने आर्टिकल में एक जैसे शब्दों का प्रयोग बार-बार ना करें

जब भी आप आर्टिकल लिखते हैं उस वक्त आपको यह ध्यान रखना है आपको अपनी आर्टिकल में एक ही  शब्दों का प्रयोग बार-बार नहीं करना क्योंकि इससे आपके आर्टिकल को जो पड़ेगा वह बोर हो जाएगा और आपके आर्टिकल को पूरा नहीं पढेगा इसलिए आपको अपने आर्टिकल को मजेदार और बेहतरीन बनाना है

9:आर्टिकल लिखने से पहले उस विषय बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें

आप जिस विषय में अगर लिखने वाले हैं उस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें ताकि जो आपके आर्टिकल को पढे उसको दूसरे किसी और के आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत ना पड़े को अपने सारे सवालों के जवाब आपके आर्टिकल में मिल जाए।

आर्टिकल लिखते वक्त किन बातों का ध्यान अवश्य रखें अन्यथा आप कभी भी ब्लॉगिग क्षेत्र में सफल नहीं हो सकते हैं

1:अपने विषय का चुनाव करें

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हर कोई आ सकता है लेकिन ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आने से पहले और अगर आपको एक सफल ब्लॉगर बनना है तो आपको इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि आप किस विषय के ऊपर लोगों को अच्छे तरीके से समझा सकते हैं उसी विषय के ऊपर आप अपना ब्लॉग बनाएं और आर्टिकल अपने ब्लॉग में डालते रहे ।

2: कहीं से कॉपी करके आर्टिकल ना लिखें

आज हर कोई ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आना चाहता है लेकिन उन्हें ब्लॉगिंग के क्षेत्र के बारे में ज्यादा जानकारी  होती हैं जिस से वे लोगों ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल नहीं हो पाते हैं और उदास हो जाते हैं कई लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आकर दूसरों के ब्लॉग से आर्टिकल कॉपी करके अपने ब्लॉग में डाल देते हैं और ब्लॉग में कॉपीराइट आ जाता है जिस कारण से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल नहीं हो पाते हैं और उदास होकर ब्लॉगिंग के क्षेत्र से चले जाते हैं अगर आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होना है तो आपको यूनिक आर्टिकल लिखना होगा

3 : आर्टिकल कंटेंट हमेशा बड़ा लिखें

जब भी कोई आर्टिकल आप अपने ब्लॉग में डालते हैं उस वक्त इस का ध्यान रखें जो आर्टिकल आप  अपने ब्लॉग में लिख रहे है वह हमेशा 600 से 1000 शब्दों का या इससे अधिक शब्दों का लिख सकते हैं आप जितने अधिक शब्दों का आर्टिकल लिखेंगे उसके गूगल में रैंक होने की उम्मीद उतनी अधिक हो जाती है

4: अपने ब्लॉग को  हमेशा अपडेट रखे 

हर कोई ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होना चाहता है लेकिन ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको अपने ब्लॉग को हमेशा अपडेट रखना होगा समय-समय पर आपको अपने ब्लॉग में आर्टिकल डालने पड़ेंगे तब जाकर कहीं आपका ब्लॉग गूगल में रैंक क कर पाएगा और आप अपने ब्लॉग से अधिक से अधिक पैसा कमा पाएंगे

5: आर्टिकल में हमेशा कम से कम इमेज डालें

कई लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते इस कारण से  सफल ब्लॉगर  और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल नहीं हो पाते हैं अगर आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होना है तो आपको अपने ब्लॉग की स्पीड पर ध्यान देना आवश्यक है आप अपने ब्लॉग में जो भी आर्टिकल लिखें उसने कम से कम एक इमेज ही डालें जिस का साइज 600 ×314 का होना चाहिए और इमेज 100 kb से कम की होनी चाहिए क्योंकि अगर आपकी इमेज अधिक केवी की होगी तो आपके ब्लॉग की स्पीड उतनी कम होगी और कोई भी यूजर अगर आपके ब्लॉग में आता है तो आप के ब्लॉग आर्टिकल खुलने में देर लगेगी जिससे वह यूजर आपके ब्लॉग के आर्टिकल्स को बिना पढ़े चले जाएगा। जिस कारण से आप एक सफल ब्लॉगर नहीं बन पाएंगे और ब्लॉगिंग के क्षेत्र से  पैसे नहीं कमा पाएंगे ।

6 : सोशल मीडिया में अपने आर्टिकल की हमेशा शेयर करें

जैसा कि आप जानते हैं कि आज का वक्त सोशल मीडिया का वक्त है हर खबर आप तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंच जाती है आपको फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपने आर्टिकल शेयर करने हैं सोशल मीडिया के जरिए लोगों आपके ब्लॉग तक पहुंच सकें  और आप अधिक से अधिक पैसे ब्लॉग के माध्यम से कमा सकें

7 : फेसबुक प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग के नाम का पेज और ग्रुप बनाएं

आपको अपने ब्लॉग के नाम से फेसबुक में एक पेज बनाना है और ब्लॉग के नाम से के बनाना हैं अधिक से अधिक लोगों को अपने फेसबुक पर और फेसबुक ग्रुप में जोड़ना है और आप अपने ब्लॉग में जब भी कोई आर्टिकल लिखें तो उसे अपने  फेसबुक पेज और ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि जो लोग आपके फेसबुक पेज और ग्रुप से जुड़े हैं उन्हें इस बात का पता चल सके कि आपने नया आर्टिकल अपने ब्लॉग में डाला है  वे आपके फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप के जरिए आपके ब्लॉग तक पहुंच सके और आपने जो आर्टिकल लिखा है उसे पढ़ सकें और आप लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र से अच्छा पैसा कमा सकें

8 : अपने आर्टिकल सरल शब्दों में लिखें

अपने आर्टिकल हमेशा सरल शब्दों में लिखें अगर आप इंग्लिश में आर्टिकल लिखते हैं तो ऐसे शब्दों का उपयोग अपने आर्टिकल में ना करें जिसका अर्थ यूजर को पता ही ना हो और उसको आपके आर्टिकल को पढ़ने में दिक्कत हो जिस कारण से वह आपके आर्टिकल को पूरा नहीं पड़ेगा और किसी को शेयर भी नहीं करेगा अगर आप अपने आर्टिकल कोई कठिन शब्द लिखते हैं  तो कोष्टक ( ) में उसका  अर्थ लिख दे ताकि आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल को पढ़ने में यूजर को समस्याओं का सामना ना करना पड़े

अगर आप हिंदी में आर्टिकल लिखते हैं तो आसान भाषा में अपना आर्टिकल लिखें ताकि यूजर को आपका आर्टिकल अच्छे से समझ में आए और वह अधिक लोगों को आपका आर्टिकल शेयर करें और आप ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमा सके ।

10 : ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होने के लिए बैकलिंक जरूर बनाएं

अगर आप एक सफल ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्षेत्र के माध्यम से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक के बनाने की आवश्यकता है बैकलिंक बनाकर आप अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करा सकते हैं और अपने ब्लॉग अधिक से अधिक ट्राफिक  लाकर एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं बैकलिंक क्या होता है इसके ऊपर हमने आर्टिकल लिखा है आप नीचे लिंक पर क्लिक करके बैकलिंक क्या होता है इसके ऊपर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

11: अपने ब्लॉग के नाम का यूट्यूब चैनल जरूर बनाएं

आप अपने ब्लॉग के नाम का एक यूट्यूब चैनल भी बनाएं और अपने ब्लॉग में जिन विषयों के ऊपर आपने आर्टिकल लिखे हैं उन्हीं विषयों के ऊपर यूट्यूब में वीडियो बनाकर अपलोड करनी है ताकि यूट्यूब के माध्यम से लोक आपके ब्लॉग में आए और आपके आर्टिकल पड़े इससे आपको दो फायदे हैं पहला फायदा यह है कि लोग आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लेंगे और दूसरा फायदा यह है कि लोग आपके ब्लॉग में आकर आपके लिखे हुए आर्टिकल पढ़ेंगे और जिन विषयों के बारे में आपने अपने ब्लॉग में अच्छा लिखा है उसे दूसरों को शेयर करेंगे और आपके ब्लॉग में ट्राफिक बढ़ेगा और आप एक सफल ब्लॉगर और खूब अच्छा पैसा कमा सकेंगे

12:  अपने ब्लॉग में responsive template का इस्तेमाल करें

अपने ब्लॉग में हमेशा responsive template इस्तेमाल करें ताकि मोबाइल और डेस्कटॉप जैसे डिवाइसों में आपका ब्लॉग अच्छे से ओपन हो सके और यूजर को आपकी ब्लॉग को ओपन करने में समस्या का सामना ना करना पड़े अगर आप अपने ब्लॉग में  responsive template का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपका ब्लॉग अच्छे से डिवाइस  ओपन नहीं होगा और आपके ब्लॉग की स्पीड कम हो जाएगी जिससे यूजर को आपके ब्लॉग के आर्टिकल्स को पढ़ने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिससे वह बिना आपके आर्टिकल्स पढ़े आपके ब्लॉग से चले जाएगा

13 : अपने ब्लॉग में हमेशा सही जानकारी दें

अगर आपको एक सफल ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्षेत्र से पैसे कमाने हैं तो आपको हमेशा अपनी ब्लॉग में सही जानकारी यूज़र को देनी पड़ेगी किसी विषय के बारे में गलत बताने पर वह यूजर आपकी ब्लॉग में दोबारा कभी नहीं आएगा और ना ही किसी को आपका कोई आर्टिकल शेयर करेगा इसलिए जो भी जानकारी आप डालें वह बिल्कुल सही जानकारी डालें ताकि जो यूजर आपके ब्लॉग में आए उसे अपने सवालों के जवाब मिल जाए और और वह अन्य लोगों को भी आपके आर्टिकल शेयर करेगा और आप ब्लॉकिंग के क्षेत्र के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकेंगे

14: Question hub का इस्तेमाल जरूर करें

अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं और एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आप Question hub प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जरूर करें इसके बारे में हमने अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखा है आप हमारे ब्लॉग से Question hub  के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करके अपने ब्लॉग में अधिक से अधिक ट्राफिक ला सकते हैं और एक सफल ब्लॉगर बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं

15 : Max posts shown on main page की सेटिंग जरूर करें

आपके ब्लॉग के सेटिंग में यह ऑप्शन आपको अवश्य दिखेगा Max posts shown on main page । इस सेटिंग में आप कम से कम 5 आर्टिकल ही अपने ब्लॉग के मेन पेज पर डालें क्योंकि अगर आप अधिक डालते हैं तो आपके ब्लॉग की स्पीड कम हो जाएगी जिससे आपका ब्लॉग ओपन होने में ज्यादा समय लगेगा और यूजर ज्यादा समय तक आपके ब्लॉग में नहीं रुकेगा जिस कारण से वह आपके आर्टिकल को भी नहीं पड़ेगा और आप एक सफल ब्लॉगर नहीं बन पाएंगे इसलिए इस सेटिंग पर ध्यान अवश्य दें

16: अपने ब्लॉग का स्पैम स्कोर जरूर देखें

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हर कोई आ जाता है लेकिन उसे कई बातों का ज्ञान नहीं होता है जिस कारण से वह ब्लॉगिंग के क्षेत्र से पैसे नहीं कमा पाते हैं और फिर इस फील्ड को छोड़ देते हैं आप एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपके ब्लॉग का स्पैम स्कोर कितना है यह आप अवश्य देखें अगर आपके ब्लॉग का  स्पैम स्कोर  1% हैं तब तो अच्छी बात है लेकिन अगर 15% से ऊपर है तो थोड़ा चिंता का विषय है हमने अपने ब्लॉग में स्पैम स्कोर कैसे कम करें इसके ऊपर आर्टिकल लिखा है आप उस आर्टिकल को पढ़कर  स्पैम स्कोर  संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

17: ब्लॉग के लिए यूनिक डोमेन खरीदें

अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन नेम की आवश्यकता होती है आप अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नेम खरीदें उस वक्त एक बात का ध्यान रखें कि आप किस विषय के ऊपर अपना ब्लॉग बना रहे हैं और उसी विषय से मिलता जुलता डोमेन नेम भी खरीदें उदाहरण के लिए माना आपने एक डोमेन नेम खरीदा technology. Com । आप इस डोमेन नेम से आपको पता चल जा रहा है कि आप यह ब्लॉग टेक्नोलॉजी से संबंधित है ऐसे ही आपको भी अपने अपने ब्लॉग का यूनिट  डोमेन खरीदना चाहिए ताकि यूजर को आपके डोमेन को देख कर पता चल जाए कि आपने किस विषय से संबंधित आर्टिकल अपने ब्लॉग में लिखें

18 : Quora ,Pinterest प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जरूर करें

आज के वक्त में Quora ,Pinterest बहुत ही बड़े प्लेटफार्म बन चुके हैं आप Quora में आप अपने ब्लॉग के नाम से space बनाकर और लोगों को द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर अपने ब्लॉग में ट्राफिक लाकर एक सफल ब्लॉगर और ब्लॉगिंग के क्षेत्र से अच्छे पैसे कमा सकते हैं Pinterest प्लेटफार्म में आप अपनी ब्लॉग के आर्टिकल्स इमेज डालकर अपनी ब्लॉग में ट्राफिक ला सकते हैं और ब्लॉगिंग के माध्यम से अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं

19 : अपने ब्लॉग में पैसे इन्वेस्ट करें

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आपको अपने ब्लॉग में पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे आपको अपने ब्लॉग को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए फेसबुक में विज्ञापन चला कर , इंस्टाग्राम में अपने ब्लॉग के विज्ञापन चला कर अधिक से अधिक लोगों तक अपनी ब्लॉग को पहुंचा सकते हैं आप Google ads के माध्यम से अपने ब्लॉग के विज्ञापन यूट्यूब तथा अन्य वेबसाइट में लगाकर अपने ब्लॉग में से अधिक  से अधिक ट्राफिक ला सकते हैं और ब्लॉगिंग के क्षेत्र से खूब अच्छा पैसा कमा सकते हैं और साथ में ही एक सफल ब्लॉगर पर सकते हैं

20: ब्लॉग तक सफलता मिलने तक धैर्य रखें

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में जब तक आप को सफलता नहीं मिलती है तब तक आप अपने ब्लॉग में रोज आर्टिकल डालते रहें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ब्लॉगिंग क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको धैर्य रखना पड़ेगा

21 : यूजर कमेंट में कोई सवाल पूछता है तो उसका जवाब दें

अगर आपने किसी विषय के ऊपर आर्टिकल लिखा है और कोई यूजर आपके उस आर्टिकल के विषय में कोई सवाल पूछता है तो आप उस यूजर को उस सवाल का जवाब अवश्य दें ताकि यूजर ने जो आप से सवाल पूछा है उसे उसका जवाब मिल सके और वह अधिक से अधिक लोगों को आपके ब्लॉग के बारे में बता सके और  आप ब्लॉगिंग क्षेत्र से अच्छे पैसे कमा सकें ।

इस आर्टिकल पर हमारी राय 

आज के वक्त में जो लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आना चाहते हैं उन्हें इस विषय के ऊपर जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि आर्टिकल कैसे लिखा जाता है औरSEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखें ताकि आपका आर्टिकल गूगल में रैंक कर सके और आप बहुत ही अच्छा पैसा गूगल से कमा सकें हमने अपनी इस आर्टिकल में इस विषय के ऊपर संपूर्ण चर्चा करी है आप हमारी इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें और यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे और आपको यहां कि आर्टिकल ल कैसा लगा कमेंट करके बताएं ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ