Google web stories क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें।।(What is Google Web Stories and how to use it)

नमस्कार दोस्तों । Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है फेसबुक यूट्यूब जैसी कई प्लेटफार्म आज लोग अपना समय बिताते हैं तो कई लोग इन प्लेटफार्म के जरिए खूब पैसा भी कमाते हैं आज कई लोग अपने बिजनेस को सोशल मीडिया में नहा रही और सोशल मीडिया के जरिए अपने बिजनेस को लगातार बढ़ा रहे हैं देश-विदेश की खबर आज हमें सोशल मीडिया के जरिए हमें समय समय पर प्राप्त होती रहती है टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आज भारत कई देशों से आगे निकल रहा है और भारत देश विदेश में लगातार विकसित हो रहा है  कई लोग आर्टिकल लिख कर पैसा कमाना चाहते हैं कि अपने आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों के सामने कैसे पहुंचाएं और ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमाए। अभी कुछ वक्त पहले गूगल में एक नए प्लेटफार्म को लांच किया जिसका नाम रखा web stories।

Google web stories क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें।।(What is Google Web Stories and how to use it)

आज कई लोग सोचने में पड़ गए होंगे की web stories क्या है ? और यह कैसे काम करता है तो चिंता मत कीजिए क्योंकि हम आपको पूरी जानकारी देंगे और आपको यह भी बताएंगे कि आप इस प्लेटफार्म से अपनी वेबसाइट में ट्राफिक कैसे ला सकते हैं और देश विदेश में अपने आर्टिकल ओं को कैसे प्रसिद्ध कर सकते हैं और कैसे पैसे कमा सकते हैं

Google web stories क्या है

Google Web Stories एक नया ऐसा प्लेटफार्म में जिसके जरिए आप लोगों तक अपनी बात को बड़ी आसानी से पहुंचा सकते हैं आप जिस तरीके से फेसबुक और इंस्टाग्राम में समय-समय पर अपनी स्टोरी अपलोड करते थे ठीक वैसे ही गूगल नहीं अभी स्टोरी अपलोड 

करने का गूगल ने भी एक नया प्लेटफार्म लांच किया इस प्लेटफार्म को साल 2018 में गूगल ने लॉन्च किया लेकिन उस समय इस में ट्राफिक बहुत कम आता था साल 2021 में गूगल ने इसमें अधिक काम किया और अधिक से अधिक लोगों को इस प्लेटफार्म के बारे में बताएं ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें और अधिक से अधिक लोग अपनी वेबसाइट को और अपने आर्टिकल को लोगों तक पहुंचा सके


आप जब क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको कुछ न्यूज़ दिखाई देती है वह न्यूज़ Google web Stories जरिए ही आप तक पहुंचती है और आप न्यूज़ में क्लिक करके उस वेबसाइट तक पहुंचते हैं जिससे उस वेबसाइट में ट्राफिक तो बढ़ता ही है और वेबसाइट का मालिक अच्छा पैसा भी कमाता है लोग सोचते हैं कि यूट्यूब में लोग अच्छा कमाते हैं लेकिन ब्लॉग मत जा नहीं पाते है तो उनका सोचना गलत है ब्लॉगिंग यूट्यूब से पहले से चली आ रही है और ब्लॉगिंग आज के समय यूट्यूब से विकसित भी है

ब्लॉग में 404 त्रुटियों को कैसे ठीक करें ?

JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?

भारत के 10 सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है और उनकी इनकम कितनी है ?

गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।

एक सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स

Google web stories  बनाते वक्त किन बातों का ध्यान रखें

1: आपके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग होना चाहिए

2: जिस विषय पर आप web stories  बना रहे हैं उसी विषय पर आपने आर्टिकल भी लिखा हो

3: आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए

4: आपको उस विषय के ऊपर संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिस विषय के ऊपर आपने आर्टिकल लिखा है

5: आर्टिकल लिखते वक्त सरल भाषा का उपयोग किया जाना चाहिए

6: web stories  बनाते वक्त अपनी वेबसाइट के बारे में भी लोगों को बताएं

7: वेबसाइट में अपनी ईमेल आईडी अवश्य डालें

8: आर्टिकल सरल और स्पष्ट भाषा में लिखें

9: कहीं से आर्टिकल कॉपी ना करें

11: जब तक किसी विषय के ऊपर जानकारी पूरी नहीं पता अब तक आर्टिकल ना लिखें

12 : गलत शब्दों का प्रयोग वेबसाइट में और web stories दोनों में ना करे ।

13: domain का प्रयोग करें subdomain में इनका प्रयोग ना करें

14: अपने कार्य पर ध्यान दें दूसरों की ना सुने

15 : कीवर्ड बात का हमेशा ध्यान रखें हमेशा इस विषय का ध्यान रखें कि गूगल में लोग क्या सर्च कर रहे हैं और उसी विषय पर अपने आर्टिकल लिखें

16 : बैकलिंक बनाते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें की spam score वेबसाइट का इस्तेमा स्कोर कितना है

17: web stories बनाते वक्त अपनी वेबसाइट का logo अवश्य लगाएं

18: आप जो भी वेब स्टोरी बना रहे हैं उसे अपने व्हाट्सएप सोशल मीडिया अकाउंट और अपने ग्रुप में शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी बेव स्टोरी देखें और आप को फॉलो करें

19: हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी बेव स्टोरी से ट्राफिक नहीं आ रहा है तो आप फिर भी बेव स्टोरी बनाते रहे

20: किसी विषय में लिखने से पहले उस विषय की संपूर्ण जानकारी यूट्यूब और अन्य वेबसाइट से प्राप्त करें

21: बेव स्टोरी बनाते वक्त सही फोटो का इस्तेमाल करें गलत फोटो इस्तेमाल ना करें

22: वेबसाइट बनाते वक्त अपने विषय को अवश्य चुने और उसी पर वेबसाइट और वेब स्टोरी बनाएं

23: नई वेबसाइट में ट्रैफिक बहुत कम आता है इसलिए1- 2 साल काम करते हैं

24 : हर रोज एक नई वेब स्टोरी अपलोड करें

25: वेबसाइट को भी हमेशा अपडेट रखें लोग किसी से में जानकारी पूछ रहे हैं उसी विषय पर जानकारी दें

26: इस मंच के जरिए अपनी बातों को लोगों तक पहुंचा सकते हैं तो इस मंच का गलत प्रयोग भी ना करें 

27: वेब स्टोरी बनाते वक्त किस विषय में जानकारी लोगों को बता रहे हैं यह अवश्य डालें

28: वेबसाइट की  seo सेटिंग पर भी ध्यान दें

29: वेब स्टोरी बनाने के कितने प्लेटफार्म उपलब्ध है इन विषयों पर भी ध्यान दें 

30: नए-नए विषय के ऊपर वीडियो देखे और जानकारी प्राप्त करते रहें

31: गलत विषय पर ना तो आर्टिकल लिखें और इन लोगों को उसके बारे में बताएं अन्यथा आपके ब्लॉग में दुबारा कोई नहीं आएगा

32: आप इस प्लेटफार्म से जितना भी पैसा कमाए उसके बारे में किसी को भी जानकारी ना दें

Google web stories कैसे बनाएं

Web Stories बनाने के लिए नीचे क्लिक करें और साइन in के ऑप्शन में क्लिक करें यदि आपने पहले ही अकाउंट इन वेबसाइटों को बना रखा है तो लॉगिन करें

1: Newsroom AI =https://www.nws.ai/

2: Web stories 

3: Make Stories =https://makestories.io/

Make Stories जो प्लेटफार्म blogger मैं  जो आर्टिकल लिखते हैं वह भी अपनी स्टोरी बना सकते हैं और अपनी वेबसाइट में ला सकते हैं अगर आपने इसमें काम के नहीं बनाया है तो आप साइन इन में क्लिक करें और यदि आपका अकाउंट है तो आप log in  में क्लिक करें 

वर्डप्रेस में वेब स्टोरी इंस्टॉल कैसे करें

1: सबसे पहले सबसे वर्डप्रेस ऐप को ओपन करें और web stories Plugin को इंस्टॉल करें और उसी एक्टिव करें

 2: उसके बाद आपको अपनी तरफ एक स्टोरी का सेक्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करें और क्रिएट  न्यू स्टोरी में क्लिक करके अपनी नई स्टोरी बनाएं और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें

इस आर्टिकल पर हमारी राय

आज हमने आपको बताया कि आप किस तरीके से बेव स्टोरी बना सकते हैं और अपने आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को पहुंचा सकते हैं क्योंकि वेब स्टोरी आज के वक्त में बहुत ही लोकप्रिय है बहुत लोग पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन उन्हें इस प्लेटफार्म के बारे में नहीं पता है इसलिए हमने आपको इस विषय के ऊपर जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों को जानकारी शेयर करें और आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं

हमारी विनती सभी लोगों से  : My Smart Tips Blog हमेशा आपके साथ जुड़ा है आपको नए नए विषयों पर जानकारी देता है सभी प्रकार के आर्टिकल हिमांशु पपनै को अपने के द्वारा लिखे जाते हैं जिनके द्वारा यह ब्लॉग बनाया गया है किस तरीके से लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ती जा रही है तो हमने सोचा कि आपको अपनी इस मंच से इस विषय में जानकारी दें हम किसी राजनीति पार्टी से तो नहीं जुड़े हैं लेकिन यह बहुत दुख की बात है धर्म परिवर्तन के लगातार मामले आ रहे है हिंदू लड़कियों और हिंदू लड़कों से मैं विनती करता हूं कि अपने धर्म अपनी संस्कृति को जाने रामायण महाभारत के बारे में जाने क्योंकि हमारी संस्कृति ने हमको सब कुछ दे रखा है हिंदू सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार कार्य पूरे विश्व में।

मुझे इस विषय पर जानकारी देने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि आज के वक्त में हिंदू लड़कियां अपनी संस्कृति को   जानने की कोशिश नहीं करते है हम सब को एकजुट होकर सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है क्योंकि अगर हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेंगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ