एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर – Airtel Message Centre Numbers List(hindi me)

 नमस्कार दोस्तों मेरी वेबसाइट में आप लोगों का स्वागत है आशा करते है। आप लोग सही होंगे

अगर आप एयरटेल सिम चलाते हैं आपको इसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है। ताकि कभी छोटी या बड़ी परेशानी आये तो उसे आप सही कर सकें।




अक्सर लोग हमसे यह सवाल यह सवाल पूछते हैं मैसेज करने पर error दिखाई देता है और कई बार मोबाइल स्विच ऑफ करके खोलने के बाद यह समस्या हल नहीं होती है। ऐसे मैं लोग बहुत परेशान हो जाते हैं।  यह परेशानी आपके airtel sms center number बदलने के कारण या डिलीट करने के कारण हो सकती है

यह प्रॉब्लम है हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को आप फॉलो करें। और समस्या को हल करें


Airtel message center number क्या होता है




सभी राज्यों के अलग-अलग अंक होते हैं जो कि एक(+91) country से शुरू होता है. बिल्कुल मोबाइल मोबाइल नंबर की तरह होता है जो कि आपके SMS को सेंड करने में सहायता करता है. सभी फोनों में यह पहले से उपलब्ध होता है. लेकिन कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती वे लोग सेटिंग को बदलकर कॉल SMs बंद कर देते हैं.


इसके बाद आप किसी को भी मैसेज और नहीं कर पाएंगे यह नंबर आपकी सिम सेटिंग में रहता है आप जाकर देख सकते हैं वह default होता है आप इसे बदल भी सकते हैं और डिलीट भी कर सकते हैं लेकिन आपने ऐसा कर दिया तो आपके सिम में जो दिखाई देगा ऐसा ना करें और अपने फोन को खराब ना करें


अगर आपने गलती से ऐसा कर दिया है तो पहचान ना हो हम आपको हर राज्य के मैसेज सेंटर का नंबर बता रहे है। आप किस राज्य के हैं वहां का नंबर अपनी कॉल सेटिंग में सेव कर ले। और आप वापस मैसेज भेज पाएंगे


Airtel center number 


1.airtel sms center number  (Andhra pradesh)

+91984908701


2.Airtel sms service center number (telangana)

+919849087001


3.airtel sms center number(ASSam)

+9198180230015


4.airtel sms center number (gujarat)

+919831029416


5.airtel sms center number(jhaarkhand)

+919845086020


6.airtel sms  center service  number(jamu and kashmir)

+919845086007


7.airtel sms center number (khranataka)

+919845086007


8.airtel sms center number(kerala)


+919845086007


9.airtel sms center number(Kolkata)


   +919845086007


10.airtel sms center number( madhyaprdesh)


+919845086020


11..airtel sms center number(Mumbai)

+919898051916


12..airtel sms center number(Orissa)


+91981023015

13..airtel sms  service center number(punjab)


  + 91981505194


14..airtel sms center number(rajasthan)   

  +919898051914


15. airtel sms center number(west Bengal)


+919932029007


16.airtel sms center number(tamilnadu)


+91989805194


एयरटेल सिम नंबर कैसे बदले


जो ऊपर आपको नंबर बताए गए हैं वह सभी एयरटेल सेंटर मैसेज के नंबर है। आज जिस भी राज्य में रहते हैं वहां का नंबर कॉपी करें और उसे अपने मैसेज सेटिंग में जाकर सेव करें उसके बाद आप अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें और 5 मिनट बाद फिर खुले। ताकि आपके फोन में नेटवर्क refresh हो जाए


इसके बाद आप किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं


इसे सेव करने के बाद आप अपने मोबाइल की और सेटिंग को  छेड़े क्योंकि अगर आप और सेटिंग सेटिंग खराब करते है तो बाद में आपको परेशान हो सकती है।


अगर आपका बैलेंस कट जाता है या नेट नहीं चल रहा है। मोबाइल में नेटवर्क नहीं है या कोई और समस्या है तो आप एयरटेल के customer केयर को कॉल करके पूछ सकते है।

121 कॉल करके आप अपनी समस्या बता सकती हैं।


Airal sms के महत्वपूर्ण कोड

1:*121# or *123# से आप अपना बैलेंस जान सकते है


2: इंटरनेट का बैलेंस चेक करें के लिए *123#


3: इस नंबर से आप अपना  नंबर चेक कर सकते है *111*2#


मेरी बात

हम लोग आपके लिए ऐसे आर्टिकल आते रहेंगे आप लोग आर्टिकल को शेयर करें यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप में इमेल कर सकते हैं. या हमे कमेंट कर सकते है।


Mysmarttips@gmail.com 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ