भारतीय रेलवे जॉब के बारे जानकारी

भारतीय रेलवे बहुत बड़ा विभाग है। जो लोगों को नौकरी देता है। आज हर कोई व्यक्ति गवर्नमेंट जॉब करना चाहता है आप इस नौकरी के लिए अप्लाई 10 वी वह 12वीं पास करके कर सकते हैं

भारतीय रेलवे

हमारे जीवन के दो महत्वपूर्ण पहलू पढ़ाई और नौकरी है अगर हमारी अच्छी जगह नौकरी लग जाए तो हमारी जीवन की आधी से ज्यादा समस्या सॉल्व हो जाती है आपको हम बता देते हैं कि भारतीय रेलवे नौकरी देने वाले सबसे बड़े संगठनों में से एक है और समय-समय पर इसमें वैकेंसी आती रहती हैं

भारतीय रेलवे में अभी  लगभग 13 लाख से भी ज्यादा लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं अच्छी बात तो यह है अगर लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं भी हैं तब भी आप रेलवे में जा सकते हैं अगर आपने 10 पास कर लिया है तो आप इस नौकरी को कर सकते हैं

रेलवे में सबसे ज्यादा जॉब दसवीं बारहवीं वालों के लिए निकलती है यदि आप ग्रेजुएशन है तो आप रेलवे के बड़े अधिकारी भी बन सकते है


आज आपको my smart tips ब्लॉक बताने जा रहा है कि आप इस जॉब के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कैसे कर सकते हैं तो चलिए जानकारी का सफर शुरू करते हैं

रेलवे की नौकरी 4 स्तरो मे निकलती है


1.रेलवे की नौकरियां

a.ग्रुप ए  = ग्रुप ए की भर्तियां upsc (union public service commision) द्वारा निकाली जाती है इसमें सिविल सर्विस सेवा और इंजीनियर सेवा की परीक्षा से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है

भारतीय रेलवे




b.ग्रुप बी= ग्रुप बी में  मुख्यतः प्रमोशन अधिकारी  जॉब आते हैं। जूनियर इंजीनियर आदि जैसी नौकरियां इसी के अंदर आती है


C.ग्रुप सी= ग्रुप सी के नई भर्तियां  RRB द्वारा निकाली जाती है इसके अंदर टेक्निकल और नॉन टेक्निकल जॉब दोनों आती है जैसे टिकट कलेक्टर, कलरजैसी नौकरी इसी के अंदर आती है

d.ग्रुप डी= ग्रुप डी के अंदर RRC बहुत अहम भूमिका निभाता है रेलवे में सबसे ज्यादा जॉब इसी में आती है इसमें चपरासी. सफाई कर्मी जैसी जॉब आती है


चलिए आप बात करते हैं उन नौकरियों की इन्हें लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं


2.कलेक्टर

जो लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं उनके लिए यह  नौकरी  बहुत लोकप्रिय है

टिकट कलेक्टर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता

(a)इसके लिए आपको 12 पास करना आवश्यक है।


इनकम

किस जॉब में आपकी इनकम 5200 RS +1900 RS का ग्रेड पे. और इसके साथ-साथ 27000 रुपए का भत्ता भी मिलता है  

आयु सीमा

इस जॉब के अप्लाई के लिए आपकी उम्र 18 से 29 वर्ष होनी चाहिए

हालांकि SC/ST, और OBC तथा दिव्यांगों के लिए आयु सीमा मे छूट का प्रावधान किया गया है

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा

मेडिकल जांच

साइकोलॉजिकल टेस्ट


दूसरे नंबर पर लोकप्रिय जॉब है


1: जूनियर इंजीनियर


इस जॉब को लोग बहुत पसंद करते हैं

शैक्षणिक योग्यता 

इस नौकरी को पाने के लिए आपको इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए

इनकम

किस जॉब में आपकी इनकम 35400+भत्ता मिलता है


आयु सीमा

18 से 33 वर्ष

हालांकि SC/ST, और OBC तथा दिव्यांगों के लिए आयु सीमा मे छूट का प्रावधान किया गया है

चयन प्रक्रिया

कंप्यूटर आधारित टेस्ट- 1

कंप्यूटर आधारित टेस्ट-2

मेडिकल जांच

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन


4:गैंगमैन

इस जॉब के लिए आप अप्लाई क्लास 10th की भी कर सकते हैं

शैक्षणिक योग्यता

10 वी पास

आयु सीमा

18 से 31 वर्ष 

हालांकि SC/ST, और OBC तथा दिव्यांगों के लिए आयु सीमा मे छूट का प्रावधान किया गया है


इनकम

18000

चयन प्रक्रिया

परीक्षा

मेडिकल टेस्ट

PET

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

भारतीय रेलवे


ग्रुप डी के अंदर आने वाली भर्तियां के  अप्लाई करने के लिए आपको दसवीं पास करना होगा और आपकी इनकम 18000 रुपए होगी और इसमें आयु सीमा18 से  31  तय की गई है।


मेरे विचार

दोस्तों हमने आपको रेलवे  की भर्तियों के बारे में बता दिया। यदि आपके मन में रेलवे संबंधित कोई भी सवाल है तो आप में ईमेल या कमेंट करके बता सकते है।


Mysmarttips.in@gmail.com 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ