सीआईडी ऑफिसर कैसे बने ? (How become a CID officer with full information ? )

 नमस्कार दोस्तों आप लोगों का स्वागत एक बार फिर हमारी वेबसाइट my smart tips में। ज्यादातर लोग बड़े होकर डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कुछ अलग करना चाहते हैं जी हां कुछ लोग सीआईडी ऑफिसर भी बनना चाहते हैं। और अगर आप भी अपना करियर इसमें बनाना चाहते हैं ।आपको इसकी तैयारी पहले से ही शुरु कर देनी चाहिए 

      
सीआईडी ऑफिसर कैसे बने


1: एक सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपके पास तेज दिमाग, मजबूत शरीर, किसी भी काम को सुलझाने की काबिलियत होनी चाहिए।

 तो आज हम आपको CID ऑफिसर कैसे बने ? इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं . इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।

सीआईडी ऑफिसर बनना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

 ClD का पूरा नाम =criminal investigation department हिंदी में इसका नाम अपराधशील खोज विभाग होता हैं।

यह पुलिस से अलग नहीं होती है। बल्कि ये एजेंसी पुलिस का एक गुप्त रूप है जो  कि मामले ज्यादा संवेदनशील होते हैं उन मामलों को पुलिस की जगह सीआईडी सुलझाती है। 

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएं

1 : सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा


A:   जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए आयु सीमा 20 से 27 साल रखी गई है।

B:  OBC कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 से 30 साल रखी गई है।

C: SC और ST के उम्मीदवारों  की  लिए आयु सीमा 20 से 35 साल रखी गई है।

ST और SC  ऐसी को बाकी की नौकरी की तरह इसमें भी 5 साल की छूट दी गई है


2: सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता


A: सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको कम से कम 12 पास करना जरूरी है

B: इसके अलावा आपको भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।

1: अगर उम्मीदवार इसमे किसी हाई पोस्ट में जाना चाहते हैं उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना है। वैसे आपको बता देते हैं सीआईडी ऑफिसर  की नौकरी के लिए महिला व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।

2: हर सरकारी नौकरी की तरह आप इसमें 4 से 7 बार तक प्रयास कर सकते हैं  ।

3 : जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार इसमें पास होने के लिए 4 बार प्रयास कर सकते हैं।

4: OBC कैटेगरी के उम्मीदवार इसमें पास होने के लिए 7 बार प्रयास कर सकते हैं  ।


5: ST और SC के उम्मीदवार इसमें कई बार प्रयास कर सकते हैं यानी इस कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए इसमें कोई इसमें कोई लिमिट नहीं है ।

 CID ऑफिसर बनने के लिए चयन प्रक्रिया

 

 1: एक सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको लिखित परीक्षा शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना पड़ेगा।

2: सबसे पहले  सीआईडी ऑफिसर के उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कराई जाती है इसके बाद उम्मीदवारों का शारीरिक टेस्ट होता है

3: अगर उम्मीदवार इन दोनों परीक्षा में पास हो जाता है उसके बाद उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है  इंटरव्यू में मिले अंक के आधार पर उम्मीदवार एक सीआईडी ऑफिसर बनता है

चलिए आप बात करते हैं सीआईडी ऑफिसर की परीक्षा कौन कराता है

1: सीआईडी ऑफिसर की परीक्षा UPSC और SSC द्वारा हर साल कराई जाती है आप इनकी वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

A:  Www.upsc.gov.in

B : https://ssc.nic.in


3. इसकी परीक्षा दो भागों में होती है पहली परीक्षा 200 अंकों की होती है जिसके लिए आपको 2 घंटे में मिलते हैं।

4. वही दूसरा पेपर 400 अंकों का होता है जिसके लिए आपको 4 घंटे का समय दिया जाता है.

5. लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा पास होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में पास होने के बाद आप एक सीआईडी ऑफिसर बन जाते हैं

6. उम्मीद करते हैं अब आप जान चुके हैं कि सीआईडी ऑफिसर कैसे बनते हैं और इसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा सैलरी कितनी होगी।

इसमें एक सामान्य सीआईडी ऑफिसर को 25000 से 40000 सैलरी मिलती है

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं आपको आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं या हमारे ई-मेल में भेज सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Wow great post thanks for sharing this information