ब्लॉग में पेज कैसे बनाएं ?।।(how to create page in blog)

नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है अगर अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं और ब्लॉगिंग के क्षेत्र से अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग में private policy का पेज ,contact us का पेज ,About us का पेज होना बहुत जरूरी है आज के इस लेख में ब्लॉग में contact us ,private policy , About us के पेज कैसे बना सकते हैं इस विषय के बारे में हमने इस आर्टिकल में चर्चा की है आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपने ब्लॉग में पेज बना सकते हैंऔर गूगल सर्च इंजन में अपने ब्लॉग को बड़ी आसानी से रैंक करा सकते हैं ।

ब्लॉग में पेज कैसे बनाएं ?

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैसे शुरू करें।।

ब्लॉगिंग की महत्वपूर्ण सेटिंग के बारे में जाने

बैकलिंक क्या है और क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाये ?

ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड कैसे चेक करें

स्पैम स्कोर क्या होता है और इसे कैसे कम करें ?

Blog में page कैसे बनाएं

ब्लॉग में पेज बनाना अतिआवश्यक है। क्योंकि जब आप ब्लॉग में  पेज बनाते हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस जल्दी मिल जाता हैं। हम आपको ब्लॉग में पेज कैसे बनाए जाते हैं इसके बारे में आपको नीचे आपको जानकारी दे रखी है आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग के लिए पेज बना सकते हैं

1:private policy  का पेज बनाने के लिए आपको https://www.privacypolicygenerator.info/  इस website में जाना होगा और आपको  अपनी बेवसाइट का नाम   बेवसाइट URL डालकर आपको next की के ऑप्शन मेंं क्लिक करना है  

2:उसके बाद आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे उनका आपको जवाब देना है और आपको next  ऑप्शन में क्लिक करना है. उसके बाद आपको अपनी जीमेल आईडी देनी है और my  private policy के ऑप्शन में क्लिक कर देना है  इसके इसके बाद आपको link to your private policy के नीचे कॉपी के ऑप्शन में क्लिक करना है

3:उसके बाद आपको अपने ब्लॉग में पेज के ऑप्शन में जाना है वहां पर आपको एक पेंसिल (compose view ) वाले  ऑप्शन को आपको  html view में बदलना है

4:आपने जो कॉपी किया था उसे यहां पर पेस्ट करना है और आपको फिर से html view को compose view में बदलना है।

5:इसके बाद आपको option के ऑप्शन में जाना है  उसके बाद reader comment के ऑप्शन में  do not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दें. और आपका privacy policy का पेज बन जाएगा. 

Contact us का पेज बनाने के लिए  ब्लॉग में  मैन्यू (≡)के ऑप्शन में जाना होगा और वहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा page का . उसमें क्लिक करें

उसके बाद आपको (+) इस ऑप्शन में क्लिक करना है और आपको टाइटल contant us लिखना है को अपनी जीमेल आईडी लिखनी है ताकि लोग आपसे कांटेक्ट कर पाए.

6: इसके बाद आपको option के ऑप्शन में जाना है  उसके बाद reader comment के ऑप्शन में  do not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दें. और आपका content us पेज बन जाएगा. 

About us पेज बनाने के लिए आपको पेज के ऑप्शन में क्लिक करना है । टाइटल में आप about us लिखें और कांटेक्ट में आपको अपने ब्लॉग के बारे में लिखना है कि आप लोगों को अपने ब्लॉग में क्या जानकाारी देने वाले है ।

Option के ऑप्शन में  जाकर आपको reder comment  मेंdo not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दे. और आपका about us पेज बन जाएगा. 

आज के आर्टिकल पर हमारी राय

हमने आपने इस आर्टिकल में आप अपने ब्लॉग के पेज कैसे बना सकते हैं उसके ऊपर संपूर्ण चर्चा की उम्मीद करते हमारे द्वारा बताई की समस्त जानकारी आपको समझ में आ गई होगी आप हमारे इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आकर पैसे कमाना चाहते हैं वह बड़ी आसानी से हमारी इस आर्टिकल को पढ़कर अपने ब्लॉग के पेज बना सके और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल हो सके आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
अच्छी जानकारी, यह जानकारी हमेशा सभी को आवश्यक और अच्छी जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगी। तो कृपया अपनी बहुमूल्य जानकारी हमेशा साझा करें। अच्छी जानकारी देने के लिए मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ। कीवर्ड के बारे में और जानकारी पढ़ें