2023 में भारत के सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है।(Who is the biggest blogger of India in 2023)

नमस्कार दोस्तों । Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में हर कोई ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आकर एक सफल ब्लॉगर बनना चाहता है और इस क्षेत्र से खूब सारा पैसा कमाना चाहता है लेकिन कई लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आते तो हैं ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल नहीं हो पाते हैं क्योंकि उन्हें ब्लॉगिंग के बारे में बेसिक जानकारी नहीं होती हैं जिस कारण से वह इस क्षेत्र में सफल नहीं हो पाते हैं ।ब्लॉगिंग के क्षेत्र में जब कोई आने का सोचता है तो उसके मन में कई सवाल होते हैं सवालों का सही जवाब उसे कहीं से नहीं मिलता है लेकिन आज के वक्त में गूगल में से बहुत सारी ब्लॉग फेमस है तो आपको ब्लॉगिंग से संबंधित ही अच्छी जानकारी देते हैं अमित अग्रवाल जी और हर्ष अग्रवाल जी जैसे कई लोग इस विषय पर जानकारी देने का कार्य कर रहे हैं हम भी आपको समय समय पर आर्टिकल कैसे लिखना है इस विषय पर आपको जानकारी देते रहते हैं आज की इस लेख में हम आपको उन ब्लॉकों के बारे में जानकारी देंगे जो आपको ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी देते हैं और जिस जिन्हें आप को फॉलो करना चाहिए ताकि आप उन ब्लॉगरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके और अच्छे पैसे कमा सके और और आर्टिकल लिखने का तरीका सीख सके ।

2023 में भारत की सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है

इस विषय में हम आपको पहले भी जानकारी दे चुके हैं लेकिन कई लोग इस विषय पर तब भी हमसे सवाल पूछ रहे थे हमने सोचा कि आपको एक बार इस विषय में सिर्फ से जानकारी हम तो हमने उस विषय पर जानकारी दुबारा आपके लिए लिखी है आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि हर कोई इससे जानकारी प्राप्त कर सके और उसे किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।।

2023 में भारत की सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है

1: अमित अग्रवाल

ब्लॉगिग क्षेत्र के पिता कहे जाने वाले अमित अग्रवाल का जन्म 5 फरवरी 1977 को नई दिल्ली में हुआ ये एक वेबसाइट व्यवसायिक परिवार से हैं इनकी बचपन से ही रुचि टेक्नोलॉजी में थी दसवीं के बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस आईआईटी रुड़की से किया उसके बाद अमित अग्रवाल ने साल 2004 में Goldman Sachs Sachs में नौकरी की । और उनकी अच्छी खासी इनकम भी थी लेकिन उन्होंने सोचा कि आने वाला दौर ब्लॉगिंग क्षेत्र का दौर है और उन्होंने  की नौकरी छोड़ कर ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना कदम रखा साल 2004 में उन्होंने अपना पहला ब्लॉग ओपन करा और उन्होने अपने ब्लॉग का नाम labnol.org रखा अपनी इस ब्लॉग पर अमित अग्रवाल टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर से संबंधित जानकारी लोगों को देते थे उस वक्त लोगों को ब्लॉगिंग क्षेत्र के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी इसलिए इस क्षेत्र में कम ही लोग थे और अमित अग्रवाल के ब्लॉग में अच्छे खासे आने लग गए आज के वक्त में अमित अग्रवाल की वेबसाइट https://www.labnol.org  की ग्लोबल रैंक 12141 है जबकि इंडिया में इस वेबसाइट की रैंक 2255 हैं

अमित अग्रवाल की ब्लॉगिंग के क्षेत्र से इनकम

अमित अग्रवाल ब्लॉक की सहायता से महीने में लगभग 2633$ पैसा कमाते हैं अगर इस पैसे को भारतीय मुद्रा में देखें तो तो लगभग 1,88,891 रूपये होते हैं 

अमित अग्रवाल की कुछ अन्य वेबसाइटें

अमित अग्रवाल की सबसे फेमस वेबसाइट https://www.labnol.org  है अमित अग्रवाल की कई सारी वेबसाइट हैं जिनमें ये प्रतिदिन आर्टिकल लिखते हैं और पैसे कमाए इनकी सभी वेबसाइटों के बारे में हमने नीचे आपको बता रखा है

https://dictation.io/

http://hundredzeros.com/

http://zerodollarmovies.com/

https://talltweets.com/

https://digitalinspiration.com/

https://indianbloggers.org/

http://podgallery.org/

 2: प्रीतम नागराले

प्रीतम नागराले का जन्म कोटा , राजस्थान में हुआ था इन्होंने अपनी बचपन की पढ़ाई कोटा राजस्थान से पूरी करी और बाद में ये LIT नागपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की उसके बाद प्रीतम नागराले मुंबई आ गए वैसे तो प्रीतम नागराले का पहला ब्लॉग moneyconnexion.com है जिसे इन्होंने 2009 में शुरू किया परंतु ये 2004 से ही ऑनलाइन कार्य करके ऑनलाइन पैसे कमाते थे जिसमें एफिलिएट मार्केटिंग भी शामिल था और कई सारे ऐसे माध्यमों से जुड़े थे जिनसे आप और घर बैठे बैठे पैसे कमा सकें ये अपनी वेबसाइट में ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए के ऊपर लोगों को जानकारी देते हैं प्रीतम नागराले की वेबसाइट की एलेक्सा रैंकिंग  54,103 और भारत में इस वेबसाइट की रैंकिंग 4088 हैं

प्रीतम नागराले  एक वेबसाइट और है जिसका नाम surejob.in हैं  इस वेबसाइट में ये ऑनलाइन जॉब के बारे में आर्टिकल डालकर लोगों को जानकारी देते हैं इस वेबसाइट की ग्लोबल रैंक 33,224 और भारत में इस वेबसाइट की रैंकिंग 2,314 हैं

प्रीतम नागराले की ब्लॉगिंग के क्षेत्र से इनकम

प्रीतम नागराले की दो वेबसाइट है इनकी जो पहली वेबसाइट moneyconnexion.com है इससे इनकी इनकम लगभग $599 जिसे भारतीय मुद्रा में  इनकी कमाई लगभग 46766.03 होती है और जो इनकी दूसरी वेबसाइट है जिसका नाम surejob.in हैं इस वेबसाइट से इनकी इनकम लगभग $947 भारतीय मुद्रा में इनकी कमाई लगभग 73932.76 होती है अगर इन दोनों इनकम को जोड़ दिया जाए तो 120698.79 होती है इसके अलावा ये एफिलिएट मार्केटिंग से भी खूब अच्छा पैसा कमाते हैं






3: हर्ष अग्रवाल

हर्ष अग्रवाल ने 2008 में इंजीनियरिंग के रूप में अपना स्नातक पूर्ण किया और दूसरे लोगों की तरह Accenture नौकरी शुरू की और अपना फ्री समय में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में देने लग गये  बाद में इन्हें ब्लॉगिंग का क्षेत्र पसंद आने लग गया और यह अपना ज्यादा समय ब्लॉगिंग के क्षेत्र में देने लग गये सबसे पहले इनकी वेबसाइट का नाम ये virgintech.blogspot.com  था अपनी इस वेबसाइट में यह लगातार काम करने लग गए और तीन - चार महीने में इन्हें अपने काम का रिजल्ट देखने लग गया हर्ष अग्रवाल को इस फील्ड में लोग पसंद करने लग गए इनकी लोकप्रियता बढ़ने लग गई ।

2009 में इन्होंने shoutMeLoud.çom नाम एक ब्लॉग शुरू करा और इसमें लगातार काम करने लग गए Accenture नौकरी के साथ-साथ इन्होंने ब्लॉगिग के क्षेत्र में बहुत चीजें सीख ली और Accenture नौकरी को छोड़ कर यह अपना पूरा समय ब्लॉगिंग के क्षेत्र में लगाने लग गए उस वक्त ऐसी कोई वेबसाइट नहीं थी जिसको पढ़ने से लोगों को लिखने की प्रेरणा मिल सके लेकिन 2009 में इनका एक्सीडेंट हो गया और डॉक्टर ने इनको 7 महीने में बेड में आराम करने का निर्देश दिया अब हर्ष अग्रवाल अपना पूरा समय ब्लॉगिंग के क्षेत्र में देने लग गई और वह घटना उनके जीवन को  बदलने वाली घटना बन गयी । उनका ब्लॉग जल्द ही लोकप्रिय हो गया लोग उन्हें पहचानने लग गए और उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 हो गयी और इस क्षेत्र में जो नए लोग आ रहे थे उन्हें हर्ष अग्रवाल के द्वारा प्रेरणा मिली

हर्ष अग्रवाल की कितनी वेबसाइट है

हर्ष अग्रवाल की मुख्य  दो वेबसाइट हैं जिनके नाम हमने नीचे आपको बता रखे हैं 

www.shoutmeloud.com

https://shoutmehindi.com

हर्ष अग्रवाल की ब्लॉगिंग के क्षेत्र से इनकम

हर्ष अग्रवाल की पहली वेबसाइट से www.shoutmeloud.com से मासिक कमाई लगभग 312$ हैं और इनकी दूसरी वेबसाइट https://shoutmehindi.com    से मासिक कमाई लगभग 1269$ हैं इन दोनों वेब साइटों की मासिक कमाई को जोड़कर भारतीय मुद्रा में लगभग 17609 रुपए है

4: श्रद्धा शर्मा

श्रद्धा शर्मा एक महिला ब्लॉगर हैं इनकी वेबसाइट का नाम  yours tory.com हैं ये अपने ब्लॉग में  सफल लोगों की कामयाबी कहानियां बताती हैं श्रद्धा शर्मा पहेले CNBC TV18 और Times of India में काम किया करती थी। वह CNBC TV18 में सहायक उपाध्यक्ष तथा Times of India में ब्रांड सलाहकार की पोस्ट पर काम कर कि चुकी है।

साल 2008 में इन्होंने अपना एक ब्लॉग बनाया और उसमें लगातार कार्य किया ये अपने ब्लॉग में  बड़े-बड़े उद्योगपति तथा स्टार्टअप से जुड़ी कहानियां लिखते हैं श्रद्धा शर्मा के ब्लॉग में आपको 60,000 से अधिक कहानियां मिल जाएंगी इन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र में  अपना पूरा समय दिया और आज के क्वत में श्रद्धा शर्मा उस मुकाम तक पहुंच पहुंच गई है आज के वक्त में हर कोई व्यक्ति जानता है उनकी टीम में 4 या 5 ब्लॉगर शामिल हैं इनके ब्लॉग की एलेक्सा  रैंकिंग 7280 और भारत में इनकी ब्लाॅग की रैंकिंग 518 हैं ।

श्रद्धा शर्मा की ब्लॉगिंग के क्षेत्र से इनकम

श्रद्धा शर्मा की ब्लॉगिंग से मासिक कमाई लगभग $3813 है और भारतीय मुद्रा में इनकी इनकम लगभग 273544 रूपए हैं।

5: आनंद खानसे

आज के वक्त में युवा ही ब्लॉगिंग क्षेत्र से पैसे नहीं कमा सकता बल्कि आनंद खानसे जैसे लोग भी ब्लॉग क्षेत्र से खूब अच्छा पैसा कमा सकते हैं इनकी आयु 56 वर्ष है और इन्होंने ब्लॉगिंग क्षेत्र में कदम साल 2009 में की इनकी वेबसाइट का नाम Thewindowsclub हैं जिन्होंने अपने ब्लॉग में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर के समस्याओं का समाधान करते हैं Windows Tweaker और FixWin Windows जैसे Freeware software की भी शरुआत करी। आपको बतादे की आनंद के ब्लॉग TheWindowClub  पर 80 से अधिक Freeware उपस्थित हैं आनंद के लिए ब्लॉगिंग क्षेत्र का सफर इतना आसान नहीं रहा ब्लॉगिंग के क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव चलता गया लेकिन इन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र को नहीं छोड़ आज के वक्त में इनका ब्लॉग विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए वरदान साबित हो रहा है जो ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध कराती है आज के वक्त में इनकी वेबसाइट पर आपको 80 से अधिक  विंडो के फ्रीवेयर मिल जाएंगे।

आनंद खानसे की ब्लॉगिंग के क्षेत्र से इनकम

ब्लॉगिंग से मासिक कमाई लगभग $9465 है और भारतीय मुद्रा में इनकी इनकम लगभग 681669 रूपए हैं।

6: नंदिनी शेनॉय

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हर कोई सफलता पा सकता है अगर वह ब्लॉगिंग के क्षेत्र में मन लगा कर कार्य करें और धैर्य रखें नंदिनी शेनॉय एक ब्लॉगर हैं जोकि pinkvilla नाम की वेबसाइट चलाती है इन्होंने अपनी पढ़ाई भारत से की और फिर अपनी स्नातक के बाद USA चली गई यहां से उन्होंन मास्टर डिग्री हासिल की आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वे अपने ब्लॉग को अमेरिका से संचालित करती है
साल 2004 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नौकरी के साथ साथ Bollywood News, Entertainment और फैशन के जगत में बहुत ही रुचि थी वही अपना  एक ब्लॉग भी शुरू करा जिनमें वे इन विषयों को से संबंधित जानकारियां डालती रहती थी 

इस ब्लॉग की शुरुआत उन्होंने 2007 में करी जिसका नाम उन्होंने pinkvilla रखा धीरे-धीरे यह ब्लॉगिंग क्षेत्र में यह ब्लॉग लोकप्रिय हो गया और लोग इनसे जुड़ने लग गए  साल 2007 में अपने ब्लॉग  
pinkvilla में अपने पति के साथ मिलकर कार्य किया और उनकी प्रशंसा ब्लॉगिंग के क्षेत्र में होने लग गई उसके बाद इन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और अपना पूरा समय ब्लॉगिंग के क्षेत्र में लगा दिया सबसे पहले इनकी वेबसाइट में ट्रैफिक तब बढ़ने लग गया था जब सोनम कपूर की party photos वायरल हुई थी और उनकी वेबसाइट लोकप्रिय हो गई ये समय 2008 का था

pinkvilla एक इंग्लिश ब्लॉग है बाद में उन्होंने  hidirush नाम से अपने ब्लॉग को स्थापित किया  अभी के वक्त में यह दो ब्लॉग पर काम कर रही है तो इनका पहला ब्लॉग  pinkvilla हैं इसकी एलेक्सा रैंकिंग 93,321 और भारत में ब्लाॅग की रैंकिंग 5,849 है उस ब्लॉग की बात करें तो hidirush एलेक्सा रैंकिंग 10,016 और भारत में इस ब्लॉग की रैंकिंग 1,011 हैं 

नंदिनी शेनॉय की ब्लॉगिंग के क्षेत्र से इनकम

अगर इनके पहले ब्लॉग pinkvilla की बात करें तो इससे इनकी कमाई लगभग $2970 होती हैं और दूसरे ब्लाॅग की बात करें तो   उससे इनकी की कमाई $303 होती हैं इन दोनों ब्लॉग से होने वाली कमाई को जोड़ कर भारतीय मुद्रा में इनकी कमाई 2,50000 होती है

7:  हिमांशु पपनै

हिमांशु पपनै ने साल 2020 में ब्लॉगिग के क्षेत्र में कदम रखने का सोचा अभी के वक्त में यह देहरादून से एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे हैं my smart tips Blog नाम की वेबसाइट है जिसमें प्रतिदिन हजारों लोग आर्टिकल ओं को पढ़ते हैं और ब्लॉगिंग के बारे में नई  जानकारी इस में उपलब्ध कराते रहते हैं यह लगातार जानकारी देते रहते हैं देश विदेश में क्या चल रहा है इससे संबंधित जानकारी हो या ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने से संबंधित जानकारी हो यह समय समय पर उपलब्ध कराते रहते हैं क्योंकि ब्लॉकिंग एक ऐसा मंच है जहां से आप अपनी बातों को लोगों के सामने शेयर कर सकते हैं और हिमांशु को अपने ने भी अपनी बातों को शेयर करने के लिए इस मंच का उपयोग करना चाहा ।

हिमांशु पपनै ब्लॉगिंग के क्षेत्र से इनकम

इनकी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में 1 महीने की 15 से $20 रहती है जिसे भारतीय मुद्रा में लगभग1,225.9 होती है

8: अभिजीत मुखर्जी

इन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की और साल 2008 में इन्होंने अपना एक नया ब्लॉग बनाया जिसका नाम इन्होंने Gudingtech रखा अपने ब्लॉग में  ये लोगों को टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियां देते हैं जैसे कि ऑपरेटिंग सिस्टम , सॉफ्टवेयर और टूल्स के विषय जानकारी इत्यादि 

साल 2008 से पहले 9 वर्षों तक बेव प्रकाशक का काम किया और बाद में उन्होंने ब्लॉकिंग के क्षेत्र की ताकत को समझा और यह मन लगाकर ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कार्य करने लग गए इनका एक यूट्यूब चैनल भी है और इनके चैनल में अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स भी है इनका यूट्यूब चैनल इन के ब्लॉग के नाम से ही है अगर बात करें इनकी ब्लॉग  की एलेक्सा रैंकिंग 11,386 हैं और भारत में इनकी ब्लाॅग की रैंकिंग 2,950 हैं 

अभिजीत मुखर्जी की ब्लॉगिंग के क्षेत्र से इनकम

इनके ब्लॉग 1 महीने की कमाई लगभग $2670 हैं और इनकी कमाई यूट्यूब और एफिलिएट मार्केटिंग से भी होती है अगर अभिजीत मुखर्जी की भारतीय मुद्रा में कमाई देखें तो लगभग 200000 हैं

9: अरुण प्रभुदेसाई

अरुण प्रभुदेसाई Tark.in के संस्थापक है पर इनकी पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की है अलग फील्ड में पढ़ाई के बावजूद भी उन्होने ITI उद्योग में काम किया तब साल 1996 का दौर था इस फील्ड में 10 साल कार्य करा उसके बाद वे USA चले गए इन्हें फोटोग्राफी का बहुत शौक था जब यह USA से भारत लौटे उसके बाद यह कुछ अलग कार्य करना चाहते थे 1 मई 2007 को इन्होंने tark.in नाम का एक ब्लॉग शुरू करा और लगातार क्षेत्र में कार्य करते हुए इनकी एक खास बात थी कि यह जब भी लिखते थे तो लोगों को इनसे कुछ सीखने का मिलता था बहुत ही सरल भाषा में यह अपने ब्लॉग आर्टिकल डालते थे अपने ब्लॉग में ये व्यवसायिक टॉपिक पर आर्टिकल लिखते थे और धीरे-धीरे ब्लॉगिंग के क्षेत्र में लोकप्रिय हो गए 

इनका एक यूट्यूब चैनल भी हैं जो tark.in नाम से है जो भारत में काफी लोकप्रिय है ये अपने यूट्यूब चैनल पर  तकनीक तथा गैजेट से जुड़ी जानकारियां, टेक समाचार के अनेक प्रकार के वीडियो डालते रहते हैं इनके ब्लॉग की ऐलेक्सा रैंकिंग  44,570 और भारत में ब्लाॅग की रैंकिंग 2,962 हैं

अरुण प्रभुदेसाई की ब्लॉगिंग के क्षेत्र से इनकम

इनके ब्लॉग और यूट्यूब चैनल की जोड़कर मासिक कमाई  लगभग  $1,500 हैं भारतीय मुद्रा में देखे तो इनकी कमाई लगभग 107760 रूपए होती है

10: जिग्नेश पढियार

इनके ब्लॉग का नाम iGeeksblog हैं ये एकमात्र ऐसा ब्लॉग है जो एप्पल के  उत्पाद पर आधारित है इस ब्लॉग में आपको  आईफोन,macbook pro के सम्पूर्ण विषय में जानकारियां प्राप्त जाएगी इस ब्लॉग की स्थापना करने में जिग्नेश पढियार का साथ दीया धनिश अधिया ने दोनों एप्पल कंपनी के सीईओ से चुके हैंऔर स्वर्गीय Stive Jobs से काफी प्रभावित थे और इसके चलने के बाद  उन्होंने एप्पल कंपनी के उत्पाद के ऊपर आर्टिकल लिखना शुरू किया और इनका ब्लॉग लोकप्रिय होता गया और यह एक सफल ब्लॉगर बन गए ।

iGeeksblog.com ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग 23,352 और भारत में इस ब्लॉग की रैंकिंग 12,380 हैं 

जिग्नेश पढियार की ब्लॉगिंग के क्षेत्र से इनकम

हर महीने ये अपने ब्लॉग से लगभग $1,135 कमाते हैं भारतीय मुद्रा में इनकी इनकम देखें तो लगभग 5,849 रुपए कमाते हैं

11: असीम किशोर

असीम किशोर ने साल 2002 में एमोरी विश्वविद्यालय से कम्युटर साइंस और गणित में डिग्री के साथ साथ स्नातक की पदवी हासिल की। उसके बाद साल 2017 में  ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कदम का सोचा और इन्होंने अपना एक ब्लॉग onlineTechTips शुरू किया और लोगों को या ब्लॉग बहुत पसंद भी आया उसके बाद इन्होंने साल 2010 में अपनी नौकरी को छोड़ कर ब्लॉगिंग के क्षेत्र में पूरा समय देने लग गए ये अपने ब्लॉग में कंप्यूटर के विषय में ,टेक्नॉलजी के विषय में, सॉफ्टवेयर के बारे में आर्टिकल लिखते रहते हैं साल 2007 से पहले इन्होंने लगभग 15 साल IT क्षेत्र में कार्य किया ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आने के वक्त इन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन तब भी इन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र को नहीं छोड़ा और मन लगाकर कार्य किया आज इनके ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग 13,892 और भारत में इनके ब्लॉग की रैंकिंग 8,690 हैं 

असीम किशोर की ब्लॉगिंग के क्षेत्र से इनकम

इनकी ब्लॉगिंग के क्षेत्र से 1 महीने की इनकम लगभग $2070 हैं अगर भारतीय मुद्रा में की इनकम देखें तो 1 महीने की लगभग 1,48781 होती हैं ।

इस लेख में हमारी राय

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आना चाहते हैं और अच्छे पैसा भी कमाना चाहते हैं उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती इसलिए हमने उन्हें इन ब्लॉकों के बारे में बताया जिसे वह ब्लॉगिंग के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यह भारत के सबसे अच्छे ब्लॉक माने जाते हैं इसलिए आप इन ब्लॉग को देखें और हमारी इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ