साइट मैप कैसे बनाएं और कैसे अपनी वेबसाइट को रैंक कैसे कराये।(How to create a site map and how to rank your website)

यदि आपकी कोई वेबसाइट या आपका कोई ब्लॉग है तो आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट की रैंक अच्छी हो लोग आपकी वेबसाइट के बारे में जाने। तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का SEO करना होता है और हर किसी को इसके बारे में जानकारी होती है लेकिन आपने यह सोचा है की गूगल को कैसे पता चलता है कि आपकी वेबसाइट में यह जानकारी उपलब्ध है आपने यह आर्टिकल लिखा है तो वह पता चलता है आपकी वेबसाइट के साइड मैप से।

साइड मैप में क्या होता है

साइट मैप का हिंदी मतलब आपको बताऊं तो आपकी वेबसाइट का नक्शा। कि आपकी वेबसाइट में कितने आर्टिकल है क्या-क्या आपकी वेबसाइट में जानकारी है यह सब साइट मैप के जरिए गूगल को पता चलता है और गूगल अपने प्लेटफार्म में वह जानकारी साइट में के जरिए उपलब्ध कराता है। लेकिन साइट में कैसे बनाते हैं इसके बारे में आपको जानकारी अगर चाहिए तो हम आपको नीचे संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं और आप इस जानकारी को पढ़कर अपनी वेबसाइट का बहुत ही आसानी से साइट में बना सकते हैं और अपनी वेबसाइट की रैंक बढ़ा सकते हैं।

साइड मैप में क्या होता है

साइड मैप का मतलब है आपकी वेबसाइट में जितने भी आर्टिकल लिखे है क्या जितनी भी जानकारी है उन्हें एक व्यवस्थित रूप से एक ही URL में आ जाना। इसके जरिए गूगल के crawing करते वक्त आपकी वेबसाइट में जानकारी को ढूंढना बहुत ही आसान हो जाता है और किसी भी व्यक्ति के सामने उसे जानकारी को देना भी आसान हो जाता है

 क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट में जितने भी आर्टिकल लिखे है वह एक ही साथ अगर आ जाए तो यूजर को ज्यादा परेशानी नहीं होती है और आपकी वेबसाइट के रैंक होने के चांस भी बढ़ जाते है

साइड मैप कैसे बनाए 

चलिए आपको बताते हैं साइड में कैसे बनाया जाता है के बारे में नीचे हम आपको जानकारी दे रहे
Blog का साइटमैप बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में सर्च करना Sitemap generator. या आप इस वेबसाइट में जाकर अपने ब्लॉग के लिए साइड में बना सकते हैं. https://www.labnol.org/blogger/sitemap/

2: आपको इस वेबसाइट में क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालने हैं और उसके बाद generate sitemap के ऑप्शन में क्लिक करना है

3: और आपके ब्लॉग का Sitemap में तैयार हो जाएगा उसके बाद आपको साइड में को कॉपी करके अपने ब्लॉगर की सेटिंग में जाना हैं

4: Customer robots. txt के ऑप्शन में क्लिक करना है और sitemap में को डालना है

User-agent: *

Disallow: /search

Disallow: /category /

Disallow: /tag /

5: आपको अपने blog के साइट मैप में category और tag  disallow  करे।

6: लोग इतना ही काम करते हैं उन्हें यह नहीं पता कि गूगल सर्च कंसोल में भी साइटमैप को जोड़ना पड़ता है तभी तो गूगल को पता चलेगा कि आपने कितने आर्टिकल लिखे हैं

गूगल सर्च कंसोल में साइटमैप कैसे ऐड करें


1: सबसे पहले आपको गूगल सर्च कंसोल गूगल में सर्च करना है

2: उसके बाद आपको गूगल सर्च कंसोल में अपने blog के यूआरएल को summit करना है

3: Summit करने के बाद मी मेनू( ≡) के ऑप्शन में क्लिक करना है वहां आपको साइटमैप एक ऑप्शन मिलेगा. उसने क्लिक करें उसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा enter sitemap uRL को डालना है और summit के ऑप्शन में क्लिक करना है और आपके blog का साइट मैप गूगल सर्च कंसोल में ऐड हो जाएगा।

साइट मैप क्यों जरूरी होता है

1: साइट मैप इसलिए जरूरी होता है क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट में बहुत सारे आर्टिकल है तो गूगल आपकी वेबसाइट के सारे आर्टिकल को अपने प्लेटफार्म में आसानी से सेव कर सके और अगर यूजर को कुछ विषय के ऊपर जानकारी चाहिए तो उसे दिखा सके।

2: यदि कोई यूजर आपकी वेबसाइट में आता है तो वह आपकी साइट में साइट मैप के ऑप्शन में जाकर यह देख सके कि आपकी वेबसाइट में किस-किस विषय के ऊपर जानकारी है इसीलिए साइड मैप की जरूरत होती है।

नोट:

अगर आपने अपनी वेबसाइट का साइट मैप नहीं बनाया है तो आपकी वेबसाइट गूगल में दिखेगी लेकिन अगर आपकी वेबसाइट में सेट मैप होगा तो गूगल को आसानी होगी आपकी मैप वेबसाइट को अपनी प्लेटफार्म में दिखने में और सारे आर्टिकल को यूजर के सामने लाने में।

निष्कर्ष 

My smart tips आपके सामने नई-नई विषयों के ऊपर जानकारी लाते रहती है आप यदि ब्लॉगिग/ वेबसाइट से संबंधित किसी भी विषय के ऊपर कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करके बताएं और आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता नीचे आपको दिया गया है अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ