Guest Blogging कैसे करें।(How to do guest blogging)

आज के वक्त में हर कोई चाहता है कि उसका व्यापार उसका बिज़नेस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे । और यदि आपकी कोई वेबसाइट / ब्लॉग है तो आप जो सोचते होंगे कि मेरी वेबसाइट या ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। और मेरे वेबसाइट या मेरी ब्लॉग में ट्राफिक बढ़े और मैं बहुत अच्छा पैसा कमा सकूं । Guest post ( अतिथि पोस्ट) का नाम आपने  जरूर कभी ना कभी सुना अवश्य होगा । यदि आपकी कोई वेबसाइट  या ब्लॉग हैं और और उसने आरती जी कुछ ना कुछ जानकारी डालते हैं

Guest Blogging कैसे करें

और उसमें आप प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानकारी डालते हैं तो आपको यह पता होगा कि guest post जरुरी होता है अपनी वेबसाइट अपनी ब्लॉग में ट्राफिक लाने का । यह off page SEO के अंदर आता है off page SEO का मतलब है वेबसाइट के बाहर आप जो भी कर रहे हैं चाहे आप विज्ञापन चला रहे हैं चाहे आप अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक अच्छा करने के लिए बेहतरीन तो बना रहे हैं चाहे आप गेस्ट पोस्ट लिखें यह सब off page SEO के अंदर आता है । चलिए आपको बताता हूं Guest post का मतलब क्या होता है किसी दूसरे की वेबसाइट में आप आर्टिकल लिख रहे हैं तो इसे कहा जाता है अतिथि पोस्ट या guest post। 

स्पैम स्कोर क्या होता है और इसे कैसे कम करें ?

SMPS क्या है और यह कैसे काम करता हैं ?

जावा क्या है और इस्तेमाल कहां किया जाता है ?

सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स 

SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करे

 अब आप सोच रहे होंगे कि इससे आपका क्या फायदा होगा ? आप यह जानकर आश्चर्यचकित होंगे कि किसी दूसरी वेबसाइट से आप बहुत ही आसानी से अपने उसमें ट्रैफिक ला सकते हैं वह भी guest post के माध्यम से।  जब भी आप कोई गेस्ट पोस्ट कर रहे हो तो उसे आर्टिकल में अपनी वेबसाइट का link अवश्य दे । इस बात का आपको ख्याल होना चाहिए कि आप जिस वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट लिख रहे हैं उस वेबसाइट का ट्रैफिक और dA /PA बहुत ही अच्छा होना चाहिए इसके साथ ही spam score बहुत काम होना चाहिए चलिए जानते हैं कि गेस्ट पोस्ट कैसे करें और गेस्ट पोस्ट करते वक्त किन-किन विषयों का आपको जानकारी होनी चाहिए इसलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ब्लॉग्गिंग से संबंधित हमने अपनी वेबसाइट में संपूर्ण जानकारी डाल रखी है आप और भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं। 

गेस्ट पोस्ट किसे कहते हैं

Guest post का मतलब होता है किसी दूसरे की वेबसाइट में अपने आर्टिकल को डालना।  

गेस्ट पोस्ट से क्या फायदा है

Guest post करने से कोई व्यक्ति अपनी वेबसाइट/ या अपने ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ा सकता हैं 

guest post करने से आप अपनी वेबसाइट domain authority/ page authority को भी बढ़ा सकते हैं

Guest post दोनों व्यक्तियों को फायदा होता है जो गेस्ट पोस्ट कर रहा है किसी दूसरे की वेबसाइट में उसे यह फायदा होता है कि उसकी वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ता है और जिसकी वेबसाइट में कर रहा है उसे या फायदा होता है कि उसे आर्टिकल मिल जाता है

गेस्ट पोस्ट से आप अपना Blacklinks बना सकते हैं

Guest post करते वक्त किन विषयों का ध्यान रखें

एक गेस्ट पोस्ट करते वक्त आपको किन विषयों का ध्यान रखना चाहिए इनके बारे में हम आपको नीचे संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं ।

1: जो भी आप आर्टिकल लिख रहे हैं वह सरल भाषा में होना चाहिए

2: आप गेस्ट पोस्ट कर रहे हैं तो अपने उसे आर्टिकल के बीच में अपनी वेबसाइट का लिंक अवश्य दें

3: इस वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट करें जो वेबसाइट आपके वेबसाइट के विषय से संबंधित हो।

 उदाहरण के लिए यदि my  smart tips Blog मैं आपको एक गेस्ट पोस्ट लिख रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि My Smart Tips Blog ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी आपको देता है इसका मतलब कि हम ब्लॉगिंग से संबंधित गेस्ट पोस्ट ही स्वीकृत करेंगे ।

4: जो भी आप गेस्ट पोस्ट कर रहे हैं वह सरल भाषा में होना चाहिए

5: कहीं से कॉपी किया हुआ आपका पोस्ट नहीं होना चाहिए

6: Guest post इस वेबसाइट में करें जिस वेबसाइट spam में अच्छा ट्रैफिक है

7: गेस्ट पोस्ट इस वेबसाइट में करें जिस वेबसाइट का इस spam score बहुत ही कम है।

8: गलत जानकारी ना दें गेस्ट पोस्ट में क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं।  तो उसके बाद आपकी वेबसाइट में कोई नहीं आएगा

Guest post कैसे करें

1: गेस्ट पोस्ट करने के लिए आपको गूगल में सर्च करना होगा guest post उसके बाद जो आपका विषय है उसे लिखें ।

 उदाहरण के लिए = guest post blogging Tips

2: इसके बाद इसे सर्च करें अब आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आ गई है उनमें से किसी एक वेबसाइट में आप गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं

लेकिन आपको याद रहे कि गेस्ट पोस्ट करने के लिए कई वेबसाइट के आपसे पैसे भी लेती है। और यदि आपकी आर्थिक स्थिति सही है तो आप इसमें पैसे लगा सकते है।

3: जो आपके विषय से संबंधित वेबसाइट हैं आप उन्हें ईमेल लिखकर भी गेस्ट पोस्ट के लिए बात कर सकते हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं या आप हमारी वेबसाइट में guest post करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं या हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमने अपना ईमेल पता आपको नीचे दिया है

Mysmarttips.in@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ