ब्लॉग (blog) का मतलब होता है आर्टिकल लिखकर अपने विचारों को लोगों तक जाना और उसकी सहायता से पैसे कमाना.
लेकिन यूट्यूब चैनल में vlog होता है इसका मतलब अलग है इसका मतलब होता है कि आप अपनी जिंदगी में क्या कर रहे हैं उसे वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना
यूट्यूब चैनल में आप वीडियो बनाते हैं और लोगों तक जानकारी पहुंचते हैं लेकिन blog मैं आप आर्टिकल लिखकर अपने विचारों को लोगों तक पहुंचाते हैं.
बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?
Swagbucks क्या है और Swagbucks से पैसे कैसे कमाए ?
एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें
डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है ?
आर्टिकल लिखकर पैसा कमाना इतना आसान नहीं है उसके लिए आपको कई विषयों का ध्यान रखना होता है
- लोग क्या सर्च कर रहे हैं गूगल में इसके बारे में आपको पता करना होता है
- सही जानकारी लोगों तक है पहुंचानी होती
- Template सही से बनाना होता है ताकि लोगों को आपने क्या लिखा है यह आपके टेंप्लेट के जरिए पता चल जाए
- Seo पर भी आपको ध्यान देना होता है
- यूट्यूब चैनल में भी आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है
- लोग किस विषय के ऊपर सर्च कर रहे हैं इस विषय का पता करना होता है
- सही जानकारी लोगों तक पहचानी होती है
- अपने यूट्यूब चैनल को हमेशा अपडेट रखना पड़ता ह
- Template अच्छा बनाना पड़ता है
आज हम आपको बताएंगे कि आपने blog के लिए और अपने यूट्यूब चैनल के लिए Template कैसे बना सकते हैं आप सभी ने एक एप्लीकेशन का नाम तो अवश्य सुना होगा उसे एप्लीकेशन का नाम canva . इस एप्लीकेशन की जगह खुद का रिज्यूम ,खुद की वेबसाइट के लिए लोगों और कई चीज बना सकते हैं। प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को अभी तक 100M + ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 16 मिलियन से अधिक लोगों ने रिव्यू भी दिया है इस एप्लीकेशन को अब आप मान सकते हैं एप्लीकेशन कितनी पावरफुल है और दिन प्रतिदिन लोकप्रिय होती जा रही है यदि आप इस एप्लीकेशन के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें
Canva क्या है
यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए Template, logo बड़ी आसानी से बना सकते हैं हर कोई आज का इस्तेमाल कर रहा है इसका इस्तेमाल आप ही में भी कर सकते हैं और पैसे में भी कर सकते हैं इसमें कुछ ऐसी प्रोडक्ट है जिनके लिए आपको पैसे पे करने होते हैं लेकिन कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी है जिनके लिए आपको पैसे पे नहीं करनी होते हैं
इस एप्लीकेशन की स्थापना साल 2012 में की और जिले में इसकी स्थापना करी melanie perkins , ciff obrecht, cameron adams ने की । और अभी के वक्त में उनकी कंपनी में 4500 कार्यरत है और यह अप ग्राफिक डिजाइन के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है और आपको पता ही है कि ग्राफिक डिजाइन में आज के वक्त में जब कितनी ज्यादा है
Canva कैसे इस्तेमाल करें
- सबसे पहले आपको canva का इस्तेमाल करने के लिए अपने डिवाइस में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ता है यदि आपसे डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो हम आपको इसकी वेबसाइट का लिंक देंगे आप इसकी वेबसाइट के जरिए भी ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं हम नीचे आपको इसे डाउनलोड करने का लिंक और उसकी वेबसाइट का लिंक दोनों दे रही आप इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं
canava website link =https://www.canva.com/en_in/ - डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसमें अपना अकाउंट बनाएं
- और सच के ऑप्शन में जाने के बाद आप वहां सर्च करें youtube Template.
- और उसके बाद उसे टेंप्लेट को edit करें यूट्यूब टेम्पलेट और blog का Template का साइज 1280 ×720 होना चाहिए.
- और अगर आपको वेबसाइट के लिए logo बनाना है तो आप सर्च बॉक्स में सर्च करें logo। और अपने logo को एडिट करें.
Canva क्या विशेषता है
- Cava की बहुत सारी विशेषताएं हैं जिनके बारे में हम नीचे आपको जानकारी दे रहे है
- इसके जरिए आप ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं
- अपनी वेबसाइट के लिए logo बना सकते हैं
- Template बना सकते हैं
- Resume बना सकते हैं बड़ी आसानी से .
निष्कर्ष
उम्मीद करते हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए अपने ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता आपको नीचे दिया गया है
Mysmarttips.in@gimail.com
0 टिप्पणियाँ