Domain flipping के विषय के ऊपर हमने आपको जानकारी दे रखी थी डोमेन flipping का मतलब होता है डोमेन खरीद कर उन्हें महंगे दामों में बेचना । लेकिन यदि आप उन डोमेन को खरीदने हैं जो expired हो चुका है क्योंकि उस डोमेन पर पहले किसी व्यक्ति ने कार्य किया होता है और उस डोमेन पर डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी बहुत अच्छी होती है और वह डोमेन गूगल में जल्दी इंडेक्स होता है ।
- जब भी आप कोई डोमेन खरीदे तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होता है
- और डोमेन ऐसा होना चाहिए जो एक बार में हर किसी को याद हो जाए डोमेन यूनिक होना चाहिए
- डोमेन आपके विषय को दर्शाता हो ताकि कोई भी आपके डोमेन को एक बार देखे तो उसे यह पता चल जाए कि आपके वेबसाइट के अंदर किस विषय के ऊपर जानकारी डाल रखी है
- डोमेन कम शब्दों का होना चाहिए
गूगल क्वेश्चन हब टूल्स क्या है और इसके फायदे क्या है ?
एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं
गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?।
SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें
अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं
चलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि आप expired डोमेन कैसे ले सकते हैं ?और अधिक से अधिक पैसे कैसे कमा सकते हैं expired domain के बारे में यदि आपको जानकारी पसंद आए तो अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें वेबसाइट में कमेंट करें और वेबसाइट को फॉलो अवश्य करें ।
domain क्या है
डोमेन का मतलब होता है आपकी वेबसाइट पता क्या है ।
उदाहरण के लिए
www.mysmarttips.in हमारी वेबसाइट का पता है यह गूगल में हमारी वेबसाइट को दर्शाता है
expired डोमेन का पता कैसे करें
- सबसे पहले आप गूगल में सर्च करें expired domain ।
- या हमारे द्वारा दी गई वेबसाइट में क्लिक करे
- इस वेबसाइट में क्लिक करने के बाद आपको यह पता चल जाएगा कि कौन सा डोमेन का expired हुआ था
- उसके बाद आप उसे डोमेन को godadday या किसी अन्य प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं लेकिन थोड़ा सा महंगा मिलता है
- flippa प्लेटफार्म में कई लोग अपने डोमेन को बेचते हैं आप देख सकते हैं कि आप कितने रुपए में उस डोमेन को खरीदने में सक्षम है और आप उस व्यक्ति से बात कर सकते हैं जो उसे डोमेन को बेच रहा है
अपना डोमेन कैसे बेचते हैं
यदि आप खुद के डोमेन को बेचना चाहते हैं तो Godaddy , fillppa के माध्यम से अपने डोमेन को बेच सकते हैं लेकिन आपको इसमें सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी निजी जानकारी डालनी होती है अपनी वेबसाइट का पता और आप कितने रुपए में अपनी वेबसाइट को बेचते हैं इस जानकारी को डालना होता है । और यदि आपकी डोमेन को कोई खरीदना है तो आपसे संपर्क करेगा
निष्कर्ष
हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं अपने दोस्तों को अपने परिवार वालों को हमारी यह जानकारी अवश्य शेयर करें ताकि हर किसी को इसके बारे में जानकारी मिल सके
mysmarttips.in@gmail.com
0 टिप्पणियाँ